बिहार पुलिस को कांस्टेबल चाहिए

केंद्रीय चयन पार्सद पटना ने परिवहन विभाग के अंतर्गत मोबाइल स्क्वायड कांस्टेबल के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे है । कुल ४९३ पदों पर निक्तिया की जाएगी । इन पदों के लिए पुरुष और महिला दोनों आवेदन योगय है । इच्छुक और योगय उमीदवार को ऑनलाइन आवेदन करना होगा । आवेदन करने की अंतिम तिथि २९ नवम्बर २०१९ है । हर तरह के आरक्षण और आयु सिमा में छूट का लाभ सिर्फ बिहार के मूल निवासी उमीदवार को मिलेगा । अन्य राज्यों के उमीदवार अनारक्षित श्रेणी में आएंगे । और इसी श्रेणी में आवेदन करने के योग्य होंगे ।

Online Apply :- Click Here

Bihar Police Constable Bharti


योग्यता:

  • मान्यता प्राप्त स्कूली शिक्षा बोर्ड से +२ की परीक्षा पास होना चाहिए ।
  • इसके साथ ही उमीदवार के पास हलके व भरी वाहन चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए ।

    वेतनमान : ५२०० से २०००० रूपये । ग्रेड-पे १९०० रूपये ।

आयु सिमा:

  • न्यूतम १८ और अधिकतम २५ वर्ष । इनकी गणना एक अगस्त २०१९ के आधार पर की जाएगी ।
  • ओब्सी बर्ग के पुरुष अभियार्थी के लिए अधिकतम आयु २७ वर्ष और महिलाओं के लिए २८ वर्ष ।
  • एससी /एस्टी उमीदवार के लिए अधिकतम आयु ३० वर्ष है ।Sarkari Police Bharti
  • शारीरिक मापदंड
लम्बाई
  • सामान्य /ओब्सी पुरुष उमीदवार के लिए १६५ सेंटीमीटर
  • सभी वर्गो की महिला उमीदवारो के लिए १६५ सेंटीमीटर
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग उमीदवारो के लिए १६५ सेंटीमीटर
  • एससी / एस्टी वर्ग के पुरुष उमीदवार के लिए १६० सेंटीमीटर
सीना
  • सामान्य /ओब्सी पुरुष उमीदवार के लिए 81 सेंटीमीटर / (फूलाने पर ५ सेंटीमीटर की बढ़ोतरी के बाद ८६ सेंटीमीटर
  • अनरक्षित पुरुष उमीदवार के लिए ७९ सेंटीमीटर (फूलाने पर ५ सेंटीमीटर की बढ़ोतरी के बाद ८४ सेंटीमीटर )
आवेदन शुल्क
  • सामान्य/ओब्सी और इडब्ब्लूएस उमीदवारो के लिए ४५० रूपये ।
  • ऐससी / एसटी श्रेणी के आवेदकों के लिए ११२ रूपये ।
  • इसका भुगतान ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिये किया जा सकता है

चयन प्रकिया

Bihar Police job Notification
  • योग्य उमीदवार का चयन लिखित परीक्षा/शारीरिक दक्षता परीक्षा / शारीरिक मापदंड परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जायगा ।
  • लिखित परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेगे । यह परीक्षा निर्धारित १०० अंको की होगी । इसके लिए उमीदवार को दो घंटे का समय दिया जायेगा ।
  • लिखित परीक्षा में पास होने वाले उमीदवारो को शारीरिक मापदंड परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जायेगा ।
  • इसके बाद उमीदवारो को शारीरिक दक्षता परीक्षा देनी होगी । इसमें पुरुष उमीदवारो को १।६ किलोमीटर की दौर सात मिनट में पूरी करनी होगी ।
  • इसके साथ ही पुरुष उमीदवारो को उची कूद चार फिट करनी होगी
  • महिला उमीदवारो को एक किलोमीटर की दौर सात मिनट में पूरी करनी है ।
  • उसके साथ ही पुरुष उमीदवारो की उची कूद चार फिट करनी होगी
  • महिला उमीदवारो को उची कूद तीन फिट करनी होगी ।
  • गोला फेक प्रक्रिया में पुरुष उमीदवारो को १६ पोंड का गोला न्यूनतम १६ फिट तक फेकना होगा
  • महिला उमीदवारो को 12 पोंड का गोला न्यूनतम 12 फिट तक फेकना होगा
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल होने वाले उमीदवारो को स्किल टेस्ट (ड्राइविंग) के लिए बुलाया जायेगा

आवेदन की प्रक्रिया

  • वेबसाइट (www.csbc.bih.nic.in ) पर लॉगिन करे । होम पेज पर बाई तरफ निचे की दिए गई इडवटीइजमेंट वाय ग्रुप ऑप्शन पर क्लिक करे ।
  • क्लिक करते ही नई वेबपेज खुलगा । यहाँ पर Advt। No। 04/2019: Selection of Mobile Squad Constables in Transport Dept।, Govt। of Bihar लिंक पर क्लिक करे ।
  • ऐसा काने पर रिक्तियों से सम्बंधित जारी किया गया विस्तृत जानकारी मिल जायेगा ।
  • इसे ध्यान से पढ़े और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करे ।
  • अब आवेदन करने के लिए पिछले वेबपेज पर आये और इडवटीइजमेंट लिंक के ऊपर दिख रहे Online Application: Click here to submit Online Application for the post of Mobile Squad Constables लिंक पर क्लिक करे ।
  • इसके बाद खुलने वाले पेज पर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करे । इससे खुलने वाले पेज पर दिए गए सभी दिशा-निदेशो को अच्छी तरह से पढ़े और अंत में डिक्रेरेसन बॉक्स में क्लिक करते हुए प्रोसीड तो रजिस्ट्रेशन एंड पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करे ।
  • अब रजिस्ट्रेशन पेज खुल जायेगा । इसमें मांगी गई सभी जानकारियों को दर्ज करे पर प्रोसीड ऑप्शन पर क्लिक करे । इसके बाद आपके दवारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर और इ मेल आइडी और पासवर्ड प्राप्त होगा ।
  • उमीदवारो को इस आइडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करके आवेदन पत्र खोलना होगा
  • अब दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार लॉगिन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करे ।
  • अंत में ऑनलाइन सबमिट किये गए आवेदन का एक प्रिंट आउट निकलकत अपने पास सुरक्षित रख ले
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि :- २९ नवंबर २०१९
Visit Here All About Information:- Sarkari Parinam
बिहार पुलिस को कांस्टेबल चाहिए बिहार पुलिस को कांस्टेबल चाहिए Reviewed by Sarkari Parinam on November 06, 2019 Rating: 5

No comments