दावा है आप ऋतिक का असली नाम नहीं जानते होंगे और जानिए वे बचपन में किसके दीवाने थे

Happy Birthday Hrithik Roshan 10 जनवरी 1974 को जन्में ऋतिक का कल 46 वां बर्थ डे है। बचपन में ऋतिक अभिनेत्री मधुबाला और परवीन बॉबी के दीवाने थे। ऋतिक धर्मेंद्र के भी बड़े फैन हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। Happy Birthday Hrithik Roshan : 10 जनवरी 1974 को जन्में ऋतिक रोशन कल अपना 46 वां जन्मदिन मना रहे हैं। यूं तो ऋतिक रोशन के फैंस उनके बारे में काफी कुछ जानते हैं। पर जन्मदिन के मौके पर आज हम उनकी कुछ रोचक बातें बताने जा रहे हैं, जिन्हें पढ़कर आपको मजा आएगा।

 दावा है आप ऋतिक का असली नाम नहीं जानते होंगे और जानिए वे बचपन में किसके दीवाने थे


1. ऋतिक रोशन का पूरा नाम ऋतिक राकेश नागरथ है। राकेश नाम उनके पिता और नागरथ उनके दादाजी के नाम से लिया गया है। वहीं ऋतिक रोशन के घर का नाम डुग्गू है और इनके पिता राकेश रोशन के घर का नाम गुड्डू है।

2. बचपन में ऋतिक अभिनेत्री मधुबाला और परवीन बॉबी के दीवाने थे। ऋतिक धर्मेंद्र के भी बड़े फैन हैं।

3. आशा, भगवान दादा, आपके दीवाने में ऋतिक ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया।

4. एक बार वैलेंटाइन के मौ़के पर उन्हें 30 हज़ार शादी के प्रपोज़ल  मिले थे

5. ऋतिक रोशन की पहली फिल्म पहले शाहरुख खान को ऑफर हुई थी, लेकिन उन्हें फिल्म की कहानी ही पसंद नहीं आई।


6. ऋतिक की फिल्म गुजारिश की रिलीज के बाद सलमान खान ने कहा था कि ये  फिल्म तो कोई कुत्ता भी नहीं देखेगा। सलमान के इस बयान के बाद दोनों के रिश्ते में इतनी तल्खी आ गई कि दोनों एक-दूसरे को देखना भी पसंद  नहीं करते

7. ऋतिक चेन स्मोकर रह चुके हैं, लेकिन हाऊ टू स्टॉप स्मोकिंग नामक बुक पढ़ने के बाद उन्होंने सिगरेट की लत छोड़ दी।

पिछले साल दो दिन फिल्में हिट रहीं

ऋतिक के लिए पिछला साल काफी शानदार रहा। उनकी दो फिल्मों सुपर 30 और वॉर ने बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार कलेक्शन किया। वहीं निजी जीवन की बात करें तो हाल में ऋतिक का परिवार और उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान हाल में साथ-साथ छुट्टियां मनाते नजर आए थे। ऋतिक के परिवार की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।

Posted By: Sarkari Parinam
दावा है आप ऋतिक का असली नाम नहीं जानते होंगे और जानिए वे बचपन में किसके दीवाने थे दावा है आप ऋतिक का असली नाम नहीं जानते होंगे और जानिए वे बचपन में किसके दीवाने थे Reviewed by Sarkari Parinam on January 10, 2020 Rating: 5

No comments