उत्तराखंड में 149 पदों पर भर्तियां होंगी

उत्तराखंड में 149 पदों पर भर्तियां होंगी

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने पशुधन प्रसार अधिकारी, अधिदर्शक/प्रदर्शक (रेशम) और निरीक्षक (रेशम) के पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके तहत कुल 149 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

विभिन्न श्रेणी, कुल पद : 149

योग्यताः मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय/बोर्ड से बारहवीं/ बैचलर। बीएससी/एमएससी डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।

वेतनमान : पदों के अनुसार अलग-अलग।

आयु सीमा : न्यूनतम 18/21 और अधिकतम 42 वर्ष ।

आवेदन शुल्कः श्रेणियों के अनुसार 150 और 300 रुपये।

चयन प्रक्रियाः योग्य उम्मीदवारों का चयन वस्तुनिष्ठ प्रकार की लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 31 मार्च 2020

वेबसाइट : www.sssc.uk.gov.in
==========================================
मैनेजर समेत 40 पदों पर नियुक्तियां 

एसेंशियल कमोडिटीज सप्लाई कॉरपोरेशन, वेस्ट बंगाल में जनरल मैनेजर (फाइनेंस) और असिस्टेंट जनरल मैनेजर समेत 40 पदों पर रिक्तियां निकाली गई हैं।

योग्यता : बारहवीं/बैचलर/बीई/ बीटेक/एलएलबी/मास्टर/एमबीए डिग्री होनी चाहिए।

वेतनमानः पदों के अनुसार।

आयु सीमा : अधिकतम 40 वर्ष।

आवेदन शुल्कः देय नहीं।

डाकसे आवेदन स्वीकारहोने की अंतिम तिथि: 05 मार्च 2020

वेबसाइट: wbecscegovernance.com
==============================================

पावरग्रिड कॉरपोरेशन में 36 पदभरे जाएंगे

पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने फील्ड इंजीनियर और फील्ड सुपरवाइजर के 36 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों को अनुबंध पर भरा जाएगा।

योग्यता : बीई/बीटेक/इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/बीएससी डिग्री हो।

वेतनमानः पदों के अनुसार।

आयु सीमा: अधिकतम 29 वर्ष।

आवेदन शुल्कः पदों के अनुसार 300 और 400 रुपये देय है।

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 06 मार्च 2020

वेबसाइट: www.powergridindia.com

=======================================
ओबीसी वर्ग के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप 

नामः ओएनजीसी फाउंडेशन । स्कॉलरशिप स्कीम फॉर ओबीसी कैटेगरी स्टूडेंट्स-2020

इनके लिए जो इंजीनियरिंग/ एमबीबीएस/एमबीए/मास्टर डिग्री के प्रथम वर्ष के छात्र हों।

पात्रता : ओबीसी वर्ग के छात्र होने के साथ संबंधित कोर्स के पहले साल में पढ़ रहे हों।

राशिः 48,000 रुपये सालाना।

अंतिम तिथि: 05 मार्च 2020

वेबसाइट: www.ongcindia.com
==========================================================

प्रोफेशनल सर्टिफिकेट कोर्स करने का अवसर 

संस्थानः राष्ट्रीय बागान प्रबंध संस्थान, बेंगलुरु

कोर्स: टी टेस्टिंग एंड मार्केटिंग विषय में प्रोफेशनल सर्टिफिकेट प्रोग्राम

योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री हो।

पाठ्यक्रम शुल्कः 75,000 रुपये।

आवेदन शुल्कः श्रेणियों के अनुसार 500 और 1000 रुपये।

फोन: 080-23217806/2767

अंतिम तिथि: 10 अप्रैल 2020

वेबसाइट : www.iipmb.edu.in



The Sarkari Result

उत्तराखंड में 149 पदों पर भर्तियां होंगी उत्तराखंड में 149 पदों पर भर्तियां होंगी Reviewed by Sarkari Parinam on March 02, 2020 Rating: 5

2 comments

  1. Visit Sarkari Results Info website for the updates related to job information .Through the website Sarkari Result you can get all the latest information of state or central level Government Job in India. Sarkari Results provides PSU jobs information as well.

    ReplyDelete
  2. To get FreeJobAlert and to know more about upcoming jobs opening.

    ReplyDelete